Senior Congress leader Kapil Sibal on Tuesday questioned Prime Minister Narendra Modi over the border matter with China in Galwan Valley, saying 'why he is hesitating to show red-eye to China in Ladakh'? "Double-faced politics. Modi Ji use to accuse the UPA for not showing red-eye to China when it crosses LAC. Modi Ji, now why are you hesitating to show red-eye to China in Ladakh?" he tweeted.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख के गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. वहीं 5 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. लेकिन ये मामला जैसे ही मीडिया में आया विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुट गई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा तो कपिल सिब्बल ने पूछा कहां गई 56 इंच की छाती
#India #China #Ladakh #GalwanValley